वरिष्ठ हिन्दी लेखक टिकायत अली मोहम्मद ओड़िशा के जिला खोरधा से ताल्लुक रखते हैं। पेशे से दवा व्यापारी हैं लेकिन साथ-साथ क़लम से भी इनका मोह लगातार बना रहता है। टिकायत जी ने परास्नातक(MA) तक की शिक्षा हासिल की है। टिकायत जी मुख्य रूप से उड़ीया भाषी हैं किन्तु हिन्दी भाषा के प्रति इनका प्रेम देखते ही बनता है। ‘अग्निबाण’ हिन्दी भाषा में इनकी पहली प्रकाशित कृति होगी।
Agnibaan
SKU: RM020008
₹140.00Price